Homeभीलवाड़ालोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चयन में कार्यकर्ताओं की भावना का...

लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चयन में कार्यकर्ताओं की भावना का ध्यान रखा जाएगा-मीणा

candidate in lok sabha election

लोकसभा चुनाव को लेकर अजमेर में कार्यकर्ताओं से फीडबैक

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य और अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री व दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा एवं पर्यवेक्षक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चयन में स्थानीय कांग्रेस जनों की भावना का ध्यान रखा जाएगा। हम सभी कांग्रेस जनों का दायित्व है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाकर भेजे, सभी आपसी मतभेद भुलाकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर उस उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजें।
विधायक मीणा व जाखड़ ने शनिवार को केसरगंज स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अजमेर शहर व देहात के कांग्रेस नेताओं व दावेदारों से मुलाकात कर फीडबैक लेने से पूर्व आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। बैठक को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ तथा किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक मीणा, जाखड़, जैन व राठौड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश में लोकतंत्र को बचाने, संविधान को जिंदा रखने तथा देश में तानाशाह सरकार को सबक सिखाने के लिए चुनाव लड़ा जायेगा। एक तरफ बड़े उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करने वाली सरकार है, दूसरी और गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, मध्यमवर्ग के लोगों के लिए काम करने वाली पार्टी के मध्य आगामी चुनाव होने वाला है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक राकेश पारीक, नाथूराम सिनोदिया, महेन्द्र सिंह गुर्जर, रामनारायण गुर्जर हाजी कयूम खान, उत्तर विधानसभा प्रत्याक्षी महेन्द्र सिंह रलावता, दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी डॉक्टर द्रौपदी कोली, नसीराबाद प्रत्याक्षी शिवनारायण गुजर, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, पूर्व महापोर कमल बाकोलिया, प्रदेश सचिव सुनिल लारा, रश्मि हिगोरानी, रेनु मेघवंशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल और निर्मल बैरवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेl

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES