Homeराजस्थानअलवरसक्षम लोग सरकार के गिव अभियान के तहत अपना खाद्य सुरक्षा का...

सक्षम लोग सरकार के गिव अभियान के तहत अपना खाद्य सुरक्षा का राशन कार्ड सेरेंडर करें

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. सक्षम लोग अपना खाद्य सुरक्षा का राशन कार्ड राज्य सरकार की गिव अप योजना के तहत सरेंडर करें जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस सूची में जोड़ा जा सके और जो वास्तविक इस खाद्य सुरक्षा योजना के हकदार हैं उन लोगों को लाभ मिल सके पंचायत समिति भवन में जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी गोविंद देथा ने उपस्थित राशन डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र में ऐसे सक्षम लोगों को समझाएं जो सरकार की गाइडलाइन में नहीं आते हैं वे राज्य सरकार की गिव अप योजना में अपने राशन कार्ड सेरेंडर करें जो गाइडलाइन में नहीं आते हैं निर्धारित गिव अप अभियान के समय के पश्चात ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी राशन डीलर भी ऐसे लोगों को समझाइए करें परिवर्तन अधिकारी गोविंद देथा ने बैठक में राशन डीलरों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण का आश्वासन दिया

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES