गांव में शोक के चलते गुर्जर समाज का पूर्णाहुति कार्यक्रम स्थगित
बून्दी – स्मार्ट हलचल/कोटा दोसा मेगा हाइवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर एक बेकाबू कार व बाइक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की इलाज के दौरान कोटा राजकीय अस्पताल में मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को घाट का बराना निवासी महावीर केवट 52 वर्ष व पत्नी साम्या 48 वर्ष गम्भीर घायल हो गए, सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को देईखेड़ा अस्पताल में लाया गया जहां घायल पति पत्नी की गम्भीर हालत को देखेते हुए प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया। शाम को कोटा राजकीय अस्पताल में इलाज के दौरान पति पत्नी की मौत हो गई। देईखेड़ा थाना पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया कार चालक मौके से घटना के बाद अन्य वाहन से फरार हो गया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के रिपोर्ट के अनुसार प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गांव में दौड़ी शोक की लहर गुर्जर समाज की पूर्णाहुति का कार्यक्रम स्थगित
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हर कोई स्तब्ध रह गया, और शोक की लहर दौड़ गई कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिवराज गुर्जर ने बताया कि मृतक महावीर आयोजन समिति की सदस्य था। अब इस दुखद घटना के बाद गांव में आयोजित होने वाला वार्षिक देवनारायण भगवान के पूर्णाहुति कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
बच्चो के सर से उठ गया माँ बाप का साया
सड़क हादसे में मृतक महावीर के तीन सन्तान है, दो लड़के एक मनीष केवट व लड़की की शादी हो चुकी है, व छोटा लड़का त्रिलोक केवट 19 वर्ष अभी अविवाहित है। हादसे ने माँ बाप का साया सर से छीन लिया है, और अब परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी मनीष के कंधों पर आ गई है। मृतक अपनी पैतृक जमीन पर ही खेती किसानी कर जीवनयापन करता था।