करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के बेमाली चौराहे के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालास निवासी राम चन्द्र पिता रूपा सरगरा ( 54) शनिवार शाम को बाइक में पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरवाकर वापस मुख्य मार्ग पर पहुंचा की भीलवाड़ा की तरफ से तेज गति आई कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे भीलवाड़ा चिकित्सालय रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मौके से कार चालक घटना के बाद मौके से कार को भगाकर ले गया ।