भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 51 किलो किलो 760 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर दो तस्करो को गिरफ्तार किया साथ ही एक कार भी जब्त की जिसमे दो नंबर प्लेट मिली । सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की साइबर सेल प्रभारी अय्यूब मोहम्मद से सूचना मिली की वह कोटा रोड रूपाहेली चौराहे के पास गश्त कर रहे थे तभी सवाइपुर कोटड़ी की तरफ से एक कार आते हुए नजर आई जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी जिसे रोकने का इशारा किया लेकिन नही रुका और गाड़ी को भगाकर ले गया । इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी । बेरीकेट्स लगाकर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की ओर उक्त सफेद कार के चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह रुका नहीं और भागने लगा आगे बेरिकेटिंग होने से वह रुक गया । कार सवार दोनो लोगो से पूछताछ की तो वह घबरा गए और कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाए । वही कार में डोडा चूरा होना बताया। टीम ने कार के अंदर रखे कपड़े के कट्टो से 51 किलो 760 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया साथ ही कार को अपने कब्जे में लेते हुए भंवरलाल दर्जी उम्र 24 साल निवासी आसनोई थाना खुड़ी जिला जैसलमेर और सुनील विश्नोई उम्र 24 साल निवासी डोली थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर को गिरफ्तार कर लिया वही कार से भीलवाड़ा और एक जोधपुर पासिंग नंबर प्लेट मिली उसे भी पुलिस ने जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।