भीलवाड़ा । 15 दिवासी विशेष अभियान के अंतर्गत रायपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और कार जप्त की । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा खुटिया चौराहे पर नाकाबंदी चल रही थी इस दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार का चालक पुलिस को देख वापस घुमाकर भागने लगा टीम ने आड़े फिरकर कार को रूकवाया कार में तलाशी ली तो प्लास्टिक की थैली में 2 किलो 115 ग्राम अवैध गांजा मिला जिसे कार के साथ जप्त किया और आरोपी विष्णु कुमार लोहार नया खेड़ा , सगरेव रायपुर को गिरफ्तार किया और संबंधित धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।