सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के सामने भीलवाड़ा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार अनिल पिता देबी सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी भडाच, थाना बदनोर व घनश्याम पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी बुजडा, थाना देवगढ़, जिला राजसमंद गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कार व बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि कार की टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार ऊपर हवा में उछलकर दूर जा गिरे, वही बाइक करीब 100 फीट दूर जाकर गिरी । बाइक सवार भीलवाड़ा से बेगूं जा रहे थे, मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।
स्पीड ब्रेकर नहीं बनने से हो रहे हादसे ग्रामीणों में आक्रोश
ढ़ेलाणा गांव के मुख्य चौराहे पर आये दिन हादसे होते रहते हैं, वहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित व मौखिक में प्रशासन व अधिकारियों से स्कूल के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस और किसी का ध्यान नहीं गया, जिसके चलते आए दिन कई हादसे होते आए रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं । स्पीड ब्रेकर के नहीं बनने के चलते से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव के बच्चे हाईवे को पार करके स्कूल में आते और जाते हैं, जिससे हर वक्त ग्रामीणों को दुर्घटना होने का भय रहता है । ग्रामीणों ने विधायक गोपीचंद मीणा से मिलकर विद्यालय गेट के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की ।।