भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगो की मौत हो गई । जिसमे एक जीजा दूसरा साला और तीसरा इनका रिश्तेदार था जिसकी लाश अगले दिन सुबह खाई में मिली । तीनो होलिका दहन के दिन बीगोद से सोपूरा जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया । पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय रामस्वरूप भील निवासी मालपुरिया कोटड़ी, भैरू भील (23) निवासी बीगोद और प्रह्लाद भील (25) निवासी बिलिया बीगोद तीनो होलिका दहन की रात बीगोद से सोपुरा जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे रामस्वरूप और भैरू गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि प्रहलाद उछल कर खाई में जा गिरा रामस्वरूप और भैरू को लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया और शवो को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। वही प्रहलाद का शव लोगो ने अगले दिन खाई में देखा जिसे बीगोद अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया तीनो मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए । वही बीगोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।