सांवर मल शर्मा
आसींद 19 जुलाई । आसींद थाने के अंतर्गत मॉडल स्कूल के पास गुरुवार देर रात्रि को बाइक एवं कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया । आसींद पुलिस के एएसआई मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मृतक गोपाल बलाई पिता जागू बलाई उम्र 44 वर्ष निवासी पुरानी पडासोली के पुत्र दिनेश ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उनके पिता गोपाल लाल बलाई आसींद से मोटरसाइकिल से गांव पुरानी पडासोली आ रहे थे कि गुरुवार देर रात्रि मॉडल स्कूल और गोटा दडावट के बीच तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इको कार ने चपेट में ले लिया भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मेरे पिता की मौके पर ही मौत हो गई । वही राहगीरों ने परिजनों और आसींद पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था वहीं पुलिस द्वारा कार को जप्त कर थाने में ले गए और शव को मोर्चरी में रखवाया । शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया ।