भीलवाड़ा । जिले के आसींद क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 148 डी पर बामणी चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जहां कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई कार अनियंत्रित हुई और खाई में जा पलटी वही बाइक सवार दूर उछलकर गिरा । हादसे में कार सवार दो जने और बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना बुधवार रात की है । सूचना पर पहुंची आसींद पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से आसींद अस्पताल पहुंचाया जहां से तीनो को भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना स्थल पर कार को बुलाया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला । क्रेन और बाइक को लेकर थाने में खड़ा किया । पुलिस के अनुसार हादसे में मांगीलाल तेली निवासी चाड़ा का बाडिया, लक्ष्मण लोहार निवासी पाली, भुसाराम निवासी पाली गंभीर रूप से घायल हुए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।



