राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के बीज गोदाम के पास एक कार पलट गई लेकिन गनिमत रही की बडा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बीज गोदाम के पास देवगढ़ भीलवाड़ा मार्ग पर गुरुवार दोपहर को तेज गति से एक कार असंतुलित होकर खेत में जाकर पलटी खा गई। वहीं मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गनीमत रही की किसी के गम्भीर चोटें नहीं आई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की कार की गति काफी तेज थी और ये सभी सुरास किसी कार्यक्रम में जा रहे थे।