Homeभीलवाड़ाकार सवार बदमाशो ने किया युवक का अपहरण जंगल में ले जाकर...

कार सवार बदमाशो ने किया युवक का अपहरण जंगल में ले जाकर मारपीट की, जानलेवा हमला किया फिर चलती गाड़ी से फेंककर भागे

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की  एक युवक का अपहरण कर मारपीट की घटना सामने आई है ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा में देखने को मिला जहां सदर थाना क्षेत्र के कोदूकोटा गांव के रहने वाले एक युवक का शनिवार देर शाम दो वाहनों में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया और इस दौरान उन्होंने युवक के साथ जंगल में ले जाकर मारपीट भी की और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी कर दिया ।  बाद में युवक को चलती गाड़ी से भीलवाड़ा शहर के गुलाब पेट्रोल पंप के समीप फेंक दिया और वह मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली और घायल युवक को लहू लुहान हालत में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । वहीं दूसरी तरफ अपहरण और जानलेवा हमले सूचना पर सदर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची जहां युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घायल युवक जगदीश प्रजापत ने कहा कि मैं कोदूकोटा बस स्टैंड पर चाय की होटल पर बैठा था तभी इस दौरान स्कॉर्पियो और आई 20 गाड़ी में सवार होकर सत्तू माली और उसके साथी आए और आते ही उन्होंने एक लोहे की रोड से मुझ पर हमला कर दिया।  जिससे मैं वहीं गिर गया और वह मुझे उठकर उनकी कार  में लेकर चले गए और रास्ते में उन्होंने मेरे साथ काफी बार मारपीट की और धारदार हथियार के साथ मेरे पैर पर हमला कर दिया इस दौरान उनके पास सरिया डंडे चाकू और एक पिस्टल भी थी और बाद में मुझे भीलवाड़ा शहर के कुंवाड़ा खान के जंगल में ले गए जहा मेरे साथ फिर गंभीर मारपीट की ओर गुलाब पेट्रोल पंप के पास चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए। और मेरा मोबाइल और पैसे भी लेकर फरार हो गए ।  सत्तू माली के साथ मेरी कुछ महीने पहले मामूली सी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी । जिसके वजह से वह मुझ रंजिश रखे हुए हैं । इसके कारण उन्होंने अपने साथियों के साथ मुझ पर हमला कर दिया है।

 

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES