भीलवाड़ा । जिले के मांडल थाना क्षेत्र स्थित भदाली खेड़ा पुलिया पर कार और ट्रेलर में टक्कर होने के बाद माहौल गरमा गया और बवाल मच गया गुस्साए कार सवार लोगो ने ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे जमकर पीटा । वही मौके पर माजरे को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई जो तमाशा देखती रही । दरअसल कार ओवरटेक करते समय ट्रेलर से टच हो गई तो कार सवार लोग आक्रोशित हो गए और कार से निकलते हुए महिला और पुरुषो ने ट्रेलर चालक को ट्रेलर से नीचे उतारा और उसकी धुनाई कर दी ट्रेलर चालक माफी मांगता रहा ओर मिन्नते करता दिखा । वही खुद को बचाने के प्रयास में कार सवार लोगो ने मीडिया को भी कवरेज करने से रोक दिया । हालाकी इस घटनाक्रम में कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे किसी को चोट नही पहुंची ।


