भीलवाड़ा । काछोला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए स्विफ्ट कार से तीन कटटों में 46 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया । एसपी धर्मेन्द सिंह के आदेशानुसार जिले में ऐरिया डाॅमिनेशन के तहत अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए राजेश आर्य अति० पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में कर रविन्द्र कुमार यादव पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटडी के सुपरवीजन में काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया गया। पुलिस के मुताबिक गठित टीम ने जगमोहनपुरा ग्राम के पास में नाकाबन्दी लगा रखी थी इस दौरान स्विफ्ट कार को वाहन चालक छोडकर भाग गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमे तीन कटटों में 46 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया तथा अवैध डोडा चूरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जप्त कर मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । टीम में रामेष्वरलाल, गोपेश कुमार, जीतराम, हरीसिंह और राजेन्द्र कुमार शामिल थे ।