Homeराजस्थानजयपुर79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित कार जप्त, एक...

79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित कार जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

 प्रागपुरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कारवाई

ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/पावटा ,कोटपुतली -बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सायरमल हैड कानि प्रागपुरा, श्रीकांत एवं नरेश हैड कानि यातायात कोटपुतली को शामिल कर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने एन एच 48 पर नाकेबंदी के दौरान जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की, तो एक कार होंडा अमेज को रूकवाकर गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान कार की डिग्गी में पीछे की शीट के नीचे प्लास्टिक के कट्टे रखे नजर आए। इस पर कार चालक से पूछताछ की गई, मगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर प्रागपुरा पुलिस द्वारा कट्टो की गहनता से जांच करने पर इन तीनों कट्टो में अवैध डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ पाया गया। प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रागपुरा पुलिस ने मौके पर ही 79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित इसके परिवहन में काम ली जा रही होंडा अमेज कार को एनडीपीएस एक्ट में जप्त कर अभियुक्त मेवासिंह(उम्र 42वर्ष) पुत्र जातीसिंह हरिजन निवासी हरियाऊ खुर्द पुलिस थाना पातडा जिला पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मेवासिंह से अवैध डोडा पोस्त छिलका के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES