सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर ढ़ेलाणा गांव में होटल के पास एक कार व गौवंश में टक्कर हो गई । जिसमें एक महिला घायल हो गई, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । ढ़ेलाणा चौराहे पर होटल के पास कार व गौवंश में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार टीना पत्नी प्रकाश सैन निवासी सांगानेर, भीलवाड़ा के सिर पर चोट लगी, महिला का सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया । कार सवार जोगणियां माता के दर्शन कर जा रहे थे । सुचना पर सवाईपुर चौकी कांस्टेबल संदीप कुमार मौके पर पहुंचे । दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ लगी ।


