ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|बानसेन सरपंच कन्हैयादास दास वैष्णव एवं अन्य आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भदेसर में उदयपुर आईंज़ी के आदेश के बाद मामला दर्ज हुआ है।नारायण लाल लड्डा ने बताया कि मारूति वेन में तोड़ फोड़ कर एसीड डाल कर करीबन 2 लाख का नुक़सान पहुंचाने कि नियत से परिवाद दर्ज एवं दिनांक 24 जनवरी 2025 को न्यायालय न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अपील प्राधिकरण चित्तौड़ के स्टेट आदेश की अवेलना कर, खातेदारी संख्या 1506, के बहर, रखी निर्माण सामग्री गिट्टी रेट पत्थर, ग्राम पंचायत की सहायता लेकर लाखों रुपए के समान भर के ले जाने का आरोप, 24 जनवरी 2025 पुलिस थाना भदेसर में परिवाद विचाराधीन होने के बावजूद भी, पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी पर राजनीतिक दबाव बनाकर, खड़ी मारुति वैन में ऐसीड डालकर, आरोपियों को दारू पिला कर जानलेवा हमला करने का आरोप, सारे मामले में भदेसर थाना में परिवाद पेश किया उसके बावजूद भी कार्यवाही नही हुई है।













