Homeराज्यउत्तर प्रदेश76 वें गणतंत्र दिवस पर कानपुर कार्डियोलॉजी में भी हुआ भव्य समारोह,नामचीन...

76 वें गणतंत्र दिवस पर कानपुर कार्डियोलॉजी में भी हुआ भव्य समारोह,नामचीन डायरेक्टर राकेश वर्मा ने फहराया तिरंगा

– 76 वें गणतंत्र दिवस पर कार्डियोलॉजी में आयोजित भव्य समारोह में डायरेक्टर राकेश वर्मा ने झंडारोहण के साथ दिलाई सपथ, कर्मचारियों को पुरस्कार और मरीज को भी खिलाई मिठाई

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/देश का 76 वां गणतंत्र दिवस यहां के हृदय रोग संस्थान में भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए संस्थान में रोगी हित के लिए चल रही परियोजनाओं एवं विगत एक वर्ष की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धियों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर सैंकड़ों पुरस्कारों और प्रशंसा पत्रों से सम्मानित और अपनी नौकरी के अब तक के कार्यकाल में आज तक 1 दिन का भी अवकाश नहीं लेने वाले तथा सफल ऑपरेशन के रूप में सैकड़ों हृदय रोगियों की जान बचाने का रिकार्ड तोड़ने के भी एक मात्र प्रशंसनीय श्रेय धारक समर्पित सेवाभाव वाले और डायरेक्टर बनने के बाद भी कार्डियोलॉजी और उसके मरीजों के हित में अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हर तरह के सफल प्रभावी कदम उठाने वाले डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा ने अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करने के साथ ही देशभक्ति की शपथ भी दिलाई।
साथ ही डॉ, उमेश्वर पाण्डेय एवं डॉ. अवधेश शर्मा द्वारा भी गणतंत्र दिवस के महत्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन में निदेशक और अन्य चिकित्सक द्वारा संस्थान में भर्ती मरीजों को फल/ मिठाई वितरण भी किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES