स्मार्ट हलचल/ पावटा
कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान कलावती मीणा ने की। मंच संचालन मंजू शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विवेकानंद जयंती पर सामूहिक गायन प्रस्तुत कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्राध्यापक बनवारी लाल सैनी ने बताया कि विवेकानंद ने अल्प समय में ही भारत की धर्म ध्वजा को विश्व सम्मान के साथ स्थापित किया। इसी के साथ संस्कृत शिक्षा को रोजगार परक बताते हुए आजीविका पालन की सम्भावनाओं की बात कही। कार्यक्रम में अभिमन्यु यादव,शील चन्द जैन, प्रहलाद सहाय शर्मा, सरदार मल बुनकर, नरेंद्र मोहन सैन,भूली खोवाल सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। वही राउमावि पंडितपुरा मे स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे व वार्षीकोत्सव के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता रामकुंवार सिंह ने की, मु्ख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह थे, विशिष्ट अतिथि पुरण सिंह शेखावत थे। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक महावीर प्रसाद शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य श्रीराम चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।