अजीज भाटी
रोपां:- 10 जनवरी । रोपां क्षेत्र के बिशनिया में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 जनवरी को केरियर डे मेला का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य पूजा नामा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 12 जनवरी शुक्रवार को विद्यालय में केरियर डे मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से वार्ताकार को निमंत्रण दिया गया हैं। जिसमें डॉक्टर ललिता गुर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनिया, पारोली थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राकेश चौधरी, ताराचंद खटीक फौजी, एयरफोर्स रिटायर अधिकारी हनुमान सिंह राणावत रोपां को आमंत्रित किया गया हैं। जिससे छात्र छात्राओं को सकारात्मक वार्ता कर अलग अलग फील्ड में अपना केरियर बनाने के लिए वार्ता प्रस्तुत करेंगे। वहीं विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कविता, गीत, गायन, नृत्य, निबंध, सूत्रलेख, चित्रकला, पोस्टर, जीवनी, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रारंभ की जाएगी। जिसमें सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक व गांव के जनप्रतिनिधि व गणमान्य भामाशाहों व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया हैं।