10 फरवरी को पीएम श्री योजना में आयोजित होगा करियर फेयर
स्मार्ट हलचल दूनी/देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में राजस्थान राज्य शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार करियर फेयर की गतिविधियां शुरू हो गई है।इसमें आज कृषि के क्षेत्र में करियर के अवसरों पर हिमाचल कृषि यूनिवर्सिटी की छात्रा सुश्री स्वर्णिका ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कक्षा 12 में उत्तीर्ण पश्चात महाविद्यालय,विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा,सरकारी नौकरियां एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देकर लाभान्वित किया।सोनी फोटो स्टूडियो के फोटोग्राफर शिवजी लाल ने फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में विभिन्न करियर के अवसरों की जानकारी दी गई।पूजा सेन ने ब्यूटी पार्लर के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देकर ब्यूटी पार्लर एंड वैलनेस लैब का अवलोकन करवाया गया।प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने करियर फेयर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों यथा करियर पोस्टर,करियर निबंध,करियर पत्र लेखन प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला।शिवजी लाल जाट एवं अशोक कुमार शर्मा ने करियर फेयर मेले के आमंत्रण पत्र की सूचना विद्यार्थियों को देकर उनके अभिभावकों को मेले में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इसका लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत और लगन से करें।इस अवसर पर विभिन्न करियर के अवसरों को प्रदर्शित करने वाली करियर की दीवार पर विभिन्न करियर के अवसरों की जानकारी को प्रदर्शित कर जानकारी के साथ-साथ प्रेरणा प्रदान की जा रही है। प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं करियर निर्माण के अवसरों की जानकारी देने हेतु विभिन्न विशेषज्ञों को बुलाकर छात्र-छात्राओं को रूबरू करवाया जा रहा है।कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक सीमा शेर ने सभी आगुण तक अतिथियों का सम्मान कर आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।इस अवसर पर विद्यार्थी एवं शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।