ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिप्पो से रविवार शाम करीब 8 बजे एक बस जयपुर के लिए वाया केकड़ी देवली रवाना हुई जो रास्ते मे खराब हो गई, बस का खराब हो जाना तो समझ आता है लेकिन रोडवेज प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना जवाब की सवारियां उतारकर पैसे रिटर्न कर दो यह बात कहना किसी के भी समझ से परे थी।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो की बस गाड़ी 7250 जो कि चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही थी तो इस दौरान लाडपुरा के पास ब्रेकडाउन हो गई, कन्डेक्टर, चालक ओर सवारियों द्वारा कई बार चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो से सम्पर्क करने के लिए फोन किये लेकिन किसी ने नही उठाये, फिर कंट्रोल रूम जयपुर फोन किया ओर मदद मांगी तो जवाब आया की सवारियां उतार दो और पैसे रिटर्न कर दो, इस जवाब ने ना सिर्फ कन्डेक्टर को अचंभित किया बल्कि बस में सवार महिलाओं सवारियां सख्ते में आ गई।
जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद करीब 1घण्टा इंतजार किया तो भीलवाड़ा प्लाइंग मौके पर पहुंची, अन्य बस को व्यवस्था की ओर सवारियां 3 बसे बदलते हुए जयपुर पहुंची। बस में सवार महिला यात्रियों ने रोडवेज डिपो चित्तौड़गढ़ ओर कंट्रोल रूम जयपुर के इस तरह के गैरजिम्मेदाराना रवैये पर रोष जताया।













