Homeराजस्थानअलवरलापरवाही बरतने वाले इंजीनियर और टेक्नीशियन सस्पेंड,Careless engineer and technician suspended

लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर और टेक्नीशियन सस्पेंड,Careless engineer and technician suspended


लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर और टेक्नीशियन सस्पेंड

Engineers and technicians suspended for negligence


एईएन को एसई ऑफिस में ड्यूटी पर लगाया, लाइनमैन की मौत पर कार्रवाई

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। शहर के महारावल स्कूल के पास बिजली लाइन का फाल्ट ठीक करते समय लाइनमैन विनायक पाटीदार की मौत की जांच पूरी हो गई है। मामले में लापरवाही बरतने वाले एक इंजीनियर सुपरवाइजर और टेक्नीशियन सेकंड को सस्पेंड कर दिया है, जबकि सिटी एईएन को एसई ऑफिस में ड्यूटी पर लगाया गया है। बिजली निगम के एसई एचआर कालेर ने 3 अलग-अलग आदेश जारी कर 2 टेक्नीशियन को सस्पेंड कर दिया है। एसई ने लापरवाही बरतने पर इंजीनियर सुपरवाइजर गंभीर पंचाल और टेक्नीशियन सेकंड खांट किरीट कुमार को सस्पेंड कर दिया है, जबकि सिटी एईएन स्वाती रोत को एसई ऑफिस में ड्यूटी के आदेश दिए हैं। तीनों के खिलाफ ये कार्रवाई 15 जून को हुए हादसे के बाद की गई है। बिजली निगम का लाइनमैन विनायक पाटीदार महारावल स्कूल के पास फाल्ट दूर कर रहा था। इस दौरान अचानक बिजली लाइन चालू करने से करंट का झटका लगा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले में परिजनों ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर एसई ने मामले में जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई का भरोसा दिया था। इसके बाद घटना को लेकर ये पहली कार्रवाई की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES