Homeभरतपुरलापरवाही कहे या उदासीनता.तीन दिन से गौ वंशों की करंट से इन...

लापरवाही कहे या उदासीनता.तीन दिन से गौ वंशों की करंट से इन गौ वंशों की मौत


लापरवाही कहे या उदासीनता.तीन दिन से गौ वंशों की करंट से इन गौ वंशों की मौत

Call it carelessness or indifference. These cows have been dying due to electric shock for three days


शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर लेकिन तीन दिन से कल शांय 7बजे तक इन्हें जमीन में मिट्टी डालकर दफनाया नही गया।भरतपुर जिले में,मामला कस्बा वैर के बयाना गेट झील तिराहे का है.। यह घटना लगभग चार दिन पहले की है । गौ वंश के अध्यक्ष चरण सिंह प्रजापत ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी जीवद, संगठन मंत्री योगेश शर्मा, एवं अन्य कार्य कर्ता सचिन सैनी, सोनू सैनी, पवन सैनी ,रितेश ,योगेश जाटव , भुवनेश्वर हिंदू, राकेश सैनी आदि बताया कि मीडिया से संपर्क किया और अपनी दास्तान प्रशासन कहै विति की कहानी सुना डाली। जिसकी सूचना मीडिया प्रभारी ने तीसरे दिन व्यक्तियों ने बताया कि उस स्थान पर बदबू एवं आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों को बदबू से अवगत करवाया।इसकी सूचना तीसरे दिन शाम को 25-30 गौ वंश रक्षक मीडिया प्रभारी के पास पहुंचे ।नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर से मिडिया प्रभारी द्वारा संपर्क करने पर बताया कि जेसीबी खराब पड़ी हुई है ।उसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन दिया बताया कि जेसीबी खराब पड़ी हुई। फिर भी मैं मांगीलाल को फोन करता हूं अभी इसी समय इस समय भिजवाता हूं। आप भी संपर्क करें।तुरंत प्रभाव से मांगीलाल ने मिडिया प्रभारी को सुचना दी कि अभी नगरपालिका से ट्रैक्टर ट्राली लेकर के कुछ प्राइवेट व्यक्ति पहुंच रहे हैं। कुछ व्यक्तियों को रात्रि 7:30 बजे मिट्टी डालने के लिए भेज दिया जिनके साथ मैं गौ वंशों व्यक्तियों ने भी मिट्टी खोदकर डाली । आम जनता को आने जाने वाले व्यक्ति को राहत की सांस ली।गोवंश के व्यक्तियों ने अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर का आभार व्यक्त किया इससे बदबू से महामारी एवं वायरस संभावना थी, अन्यथा कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता था इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर,एवं मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया। हर समय जनता के साथ होते हैं।जनता की आवाज जनता के साथ सहायता करने का प्रयास करते हैं। गौ वंश के अध्यक्ष चरण सिंह प्रजापत ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी जीबद, संगठन मंत्री योगेश शर्मा, एवं अन्य कार्य कर्ता सचिन सैनी, सोनू सैनी, पवन सैनी ,रितेश ,योगेश जाटव , भुवनेश्वर हिंदू, राकेश सैनी आदि टीम मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES