जहाजपुर । थाना क्षेत्र के कुराडिया टोल प्लाजा के पास गाड़ी से कार को कट दिखाने के मामले को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षो में आपसी लड़ाई झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए जिनमें तीन को गंभीर होने पर भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया वहीं एक का उपचार जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । जहाजपुर थाना अधिकारी डूलीचंद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुराडिया टोल प्लाजा के पास अपने परिवार के साथ जा रहे रफीक सुलिया को रिजवान ने अपनी गाड़ी से कट बता दिया जिसके बाद मामूली विवाद हो गया| बाद दोनों वहां से निकल गए| मामले को लेकर बीती देर रात आशापुरा माता मंदिर बड़ का चौक के पास एक ही समुदाय के दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया सूचना के बाद जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया वही दोनों पक्षों के लड़ाई झगड़े में कादर पिता जुम्मा खा, सफीक पिता बशीर खा, जुम्मा पिता बशीर खान, सत्तार मोहम्मद गंभीर घायल हो गए जिन्हें जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गंभीर होने पर कादर,सफीक व जुम्मा खा को भीलवाड़ा के लिए रेफर किया और सत्तार मोहम्मद का उपचार जहाजपुर हॉस्पिटल में जारी है| वहीं पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें रफीक पिता बशीर सुलिया, अमान पिता मुबारिक सरवारी, रिजवान पिता सत्तार मोहम्मद को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है| वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी ली ।
कार को कट दिखाने पर विवाद दो पक्षो में झगड़ा चार घायल, तीन शांतिभंग में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES