रायला । (लकी शर्मा) रायला उप तहसील क्षेत्र के मेंघरास ग्राम में घर के बाहर खड़ी मारुति ईको कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे एक व्यक्ति झुलस गया। ओर देखते ही देखते मारुति इको कार आग का गोला बन गई। आग को देखकर लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पास में कुर्सियां भी रखी हुई थी वह भी जल गई। सुचना मिलने पर बनेड़ा पुलिस मोके पर पहुंची। एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मेंघरास निवासी पहलाद पिता कल्याण तेली की कार घर के बाहर खड़ी थी अचानक शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया।