Homeराज्यउत्तर प्रदेशकालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस से तीन मैकेनिकों की दर्दनाक मौत!

कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस से तीन मैकेनिकों की दर्दनाक मौत!

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक और दहशत में डाल दिया। औराई क्षेत्र स्थित एक कालीन कंपनी के डाइंग हाउस में मोटर ठीक कर रहे तीन मैकेनिक जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गए। अचानक हुए इस हादसे ने न सिर्फ फैक्ट्री कर्मियों को हिला दिया,बल्कि पूरे क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल पैदा कर दिया।

बताया जाता है कि कालीन कंपनी के डाइंग हाउस के केबिन में मरम्मत कार्य चल रहा था. मोटर में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए तीन मैकेनिक दयालापुर निवासी शितला मिश्र (55), सहसेपुर के शिवम् दुबे (32) और मध्यप्रदेश के राजकिशोर तिवारी (52)केबिन में उतरे थे। ये तीनों लंबे समय से इलेक्ट्रिशियन और मोटर मैकेनिक के रूप में कार्यरत थे। लेकिन उन्हें यह अंदाज़ा भी नहीं था कि केबिन में पहले से जमा हो चुकी जहरीली गैस उनकी जान ले लेगी।

डाइंग और वॉशिंग यूनिट से जुड़े ई.टी.पी.प्लांट की हाल की प्रक्रिया के दौरान केबिन में जहरीली गैस भर गई थी। जैसे ही तीनों मैकेनिक नीचे उतरे, तेज़ाब जैसी तीक्ष्ण गैस ने उन्हें घेर लिया। कुछ ही सेकंड में वे बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर मौजूद कर्मचारी जब तक स्थिति समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

जैसे-तैसे साथी कर्मचारियों ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों मौतों की खबर के साथ ही उनके घरों में कोहराम मच गया—परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। गांवों में मातम पसर गया और फैक्ट्री कर्मियों में भारी आक्रोश देखा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। केबिन सील कर दिया गया है और गैस लीकेज के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम सक्रिय हो गई है। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हादसे का बड़ा कारण हो सकती है।

हादसे के बाद कंपनी के अंदर दहशत का माहौल है। श्रमिकों का कहना है कि अगर समय रहते गैस की मौजूदगी का पता होता या सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होते, तो शायद तीनों की जान बचाई जा सकती थी। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।

भदोही के इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए और पूरा क्षेत्र सदमे में है। मौके पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है और आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES