Case against MLA Ravindra Singh Bhati:बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटीके खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था।
एफआईआर में भाटी पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा के सामने इकट्ठा हुए और बायतु थाना में घटित मारपीट की घटना को लेकर गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया।
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इनके 31 समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, 32 नामजद समर्थकों समेत कई लोगों पर राजकार्य में बाधा, हाईवे जाम, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है
आरोप ये है कि भाटी ने न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि भाषणबाजी भी की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया और 15-20 मिनट तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान माल वाहक वाहनों, रोडवेज, एंबुलेंस, सेना वाहन बाधित हुए।
रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक गांव दुधौड़ा से आते हैं। दुधौड़ा गांव भारत और पाकिस्तान के बॉर्ड से सटे शिव विधानसभा क्षेत्र में है। शिव विधानसभा क्षेत्र और पाकिस्तान में स्थित राजपूत समाज के गांवों में रोटी-बेटी का संबंध है। इसलिए रविंद्र सिंह भाटी की चर्चा पाकिस्तान के उन गांवों में भी होती है और वो भी कहते हैं कि भाटी को चुनाव जीतना चाहिए। भाटी ने राजस्थानी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।