Homeराजस्थानजयपुरट्रांसफॉर्मर विवाद ने पकड़ा तूल, किसानों के समर्थन में पहुंचे नेता पर...

ट्रांसफॉर्मर विवाद ने पकड़ा तूल, किसानों के समर्थन में पहुंचे नेता पर केस दर्ज

नारायणपुर (बिन्टू कुमार)| ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में बिजली विभाग के एईएन नितिन गुप्ता ने किसान नेता राकेश दायमा के खिलाफ नारायणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 23 जून की शाम करीब 5.30 बजे चतरपुरा निवासी राकेश दायमा अपने साथियों के साथ एईएन कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का गेट बंद कर नितिन गुप्ता से दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें कथित रूप से बंधक बना लिया। एईएन ने आरोप लगाया कि उस दिन जले हुए ट्रांसफॉर्मर की रिपोर्ट तैयार कर दी गई थी, इसके बावजूद उन्हें धमकाया गया और मानसिक प्रताड़ना दी गई जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि यह मुकदमा 25 जून को दर्ज हुआ है और जांच जारी है। वहीं, राकेश दायमा ने अपनी सफाई में कहा कि वे पिंछले 10 महीनों से ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे किसानों के साथ शांतिपूर्वक अपनी बात रखने पहुंचे थे, लेकिन अब उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें राजनीतिक दबाव में फंसाने की कोशिश की जा रही है। जबकि कर्मचारी की गलती पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है, लेकिन वे संघर्ष जारी रखेंगे, चाहे उन्हें इसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।


wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES