Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबनेठा में खातेदार की 25 साल पूर्व मृत्यु-कूटरचित दस्तावेज बनाकर मृतक को...

बनेठा में खातेदार की 25 साल पूर्व मृत्यु-कूटरचित दस्तावेज बनाकर मृतक को जीवित बता फर्जी रजिस्ट्री करवाने का मामला-सिविल न्यायाधीश ने दिए जांच के आदेश,

 

– उनियारा उपखण्ड प्रशासन की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल-एक के बाद एक गम्भीर अवैध कारनामों के प्रकरण आ रहे सामने,

– राजस्व प्रशासन के जिम्मेदार गम्भीर अवैध कब्जों व फर्जी रजिस्ट्री सहित अन्य राजस्व मामलों में दलाल माफियाओं को दे रहे संरक्षण-परिवादी परेशान,

– फर्जी रजिस्ट्री के आरोपियों समेत नायब तहसीलदार बनेठा व डीडराईटर के खिलाफ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश उनियारा ने दिए जांच के आदेश,

– कूटरचित फर्जी रजिस्ट्री के मामले में तहसीलदार, एसडीएम, जिला कलेक्टर सहित पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुई थी सुनवाई-अब कोर्ट ने लिया संज्ञान,

– न्यायालय के आदेश बाद हरकत में आए राजस्व विभाग के उप पंजीयक नायब तहसीलदार बनेठा ने फर्जी रजिस्ट्री के विक्रय पत्र को शून्य घोषित कर किया निरस्त

टोंक/उनियारा । टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड में इन दिनों अवैध गतिविधियों समेत नियम विरूद्ध फर्जी तरीके से रजिस्ट्री होने व अवैध कब्जे, अवैध पक्के निर्माण होने के एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आते जा रहे हैं। ऐसे में उनियारा उपखण्ड व राजस्व प्रशासन की कार्यशैली पर गम्भीर सवाल उठते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा पटवार हल्का रूपवास तहसील उनियारा का सामने आया है।
जिला व उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन में पीड़ित परिवादी श्योजीलाल गुर्जर पुत्र माधो गुर्जर निवासी बनेठा ने फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले आरोपियों तथा रजिस्ट्री करने वाले राजस्व विभाग के जिम्मेदार लोकसेवक आरोपियों के विरूद्ध दिए गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी के दादा श्रीकिशन उर्फ श्रीया गुर्जर के नाम खातेदारी व कब्जे कास्त की भूमि जिसका खाता संख्या नया 194 तथा खसरा नम्बर 284 अंकित है, जिसका रकबा 2.20 हैक्टेयर वाके ग्राम कल्याणपुरा पटवार हल्का रूपवास में स्थित है। प्रार्थी के दादा श्रीकिशन उर्फ श्रीया गुर्जर का देहान्त फर्जी रजिस्ट्री से 24 साल पूर्व दिनांक 4.06.2001 में श्रीमान गुर्जर की मृत्यु उपरान्त उसका नामांकन नहीं खुल पाया था। इसी बीच दिनांक 19.03.2024 को मुलजिम प्रहलाद पुत्र श्योनारायण गुर्जर निवासी बनेठा व प्रार्थी के काका का लड़का घांसी पुत्र भोजू गुर्जर निवासी बनेठा सहित उप पंजीयन अधिकारी (नायब तहसीलदार) बनेठा ने आरोपियों से मिलीभगत कर मृतक श्रीकिशन उर्फ श्रीया गुर्जर के स्थान पर प्रहलाद गुर्जर ने आधार कार्ड में कागजी कूटरचित फर्जीवाड़ा कर स्वयं को श्रीकिशन उर्फ श्रीया बनाकर उक्त जमीन के फर्जी विक्रय पत्र से उप पंजीयक उप तहसील बनेठा में देवराज पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी हरदतपुरा के नाम आधा हिस्से की रजिस्ट्री करवा दी तथा शेष रजिस्ट्री भूमि स्वयं प्रहलाद गुर्जर ने अपनी पत्नी बदाम देवी के नाम से फर्जी विक्रय पत्र का पंजीयन करवा लिया और राजस्व विभाग के कर्मचारियों से साजिश रचकर नामांतरण भी खुलवा लिया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दिनांक 22.02.2025 को भी मिलीभगत कर बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश करके उक्त जमीन को रहन तक रख दिया तथा बाद में शिकायत होने पर 3 महिने बाद दिनांक 19.05.2025 को वापस रहना मुक्त करवा दी गई। जबकि कूटरचित दस्तावेज का षड्यंत्रकारी आरोपी प्रहलाद गुर्जर वर्तमान में जीवित व्यक्ति हैं तथा श्रीकिशन उर्फ श्रीया की मृत्यु वर्ष 2001 में आज से 25 साल पूर्व हो चुकी है, प्रहलाद गुर्जर के वोटर आईडी में पिता का नाम श्योनारायण उम्र 60 वर्ष अंकित हैं, जिसकी इपिक आईडी संख्या HKM 1010305 हैं तथा वर्तमान राशनकार्ड संख्या 20000077 9628 है तथा उसकी पत्नी बदाम देवी का पारिवारिक जन आधार संख्या 4812878663 है। वहीं विक्रय पत्र जो उप तहसील कार्यालय बनेठा में पंजीयन करवाया गया था, उस पर श्रीकिशन उर्फ श्रीया के स्थान पर आरोपी प्रहलाद गुर्जर की फोटो स्पष्ट रूप से अंकित हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर भूमि क्रेता देवराज गुर्जर की फोटो तथा शंकर पुत्र रामकिशन जाट निवासी विजयपुरा तहसील उनियारा व राजेन्द्र पुत्र रामेश्वर जाट निवासी रूपपुरा तहसील उनियारा जिला टोंक की गवाह में फोटो लगी हुई है तथा डीडराईटर भवानीशंकर रेगर उप तहसील बनेठा द्वारा रजिस्ट्री तैयार व तस्दीक करवाई गई है। उक्त सभी मुलजिमान ने आपस में साजिश रचकर प्रार्थी के दादाजी की खातेदारी की भूमि को खुर्द-बुर्द करते हुए फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए उक्त भूमि का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र फर्जी तरीके से करवाया गया है, इस सम्बन्ध में उपखण्ड व जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन स्तर से कार्यवाही नहीं होने पर परिवादी ने वरिष्ठ सिविल न्यायालय में दावा पेश किया गया, जिस पर सिविल न्यायाधीश उनियारा के दिवानी वाद संख्या 22/2025 निर्णय दिनांक 13.09.2025 को संज्ञान लेते हुए फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस थाना बनेठा के नाम समस्त आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए, इसके बाद हरकत में आए राजस्व विभाग के उप पंजीयक नायब तहसीलदार बनेठा पूजा मीणा द्वारा न्यायालय के जांच आदेश की पालना में रजिस्ट्री के विक्रय पत्र को निरस्त (शून्य) घोषित कर दिया गया है, लेकिन आरोपियों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं परिवादी ने बताया कि उक्त जमीन ईसरदा डैम डूब क्षेत्र प्रभावित इलाके में स्थित है जिस पर आरोपी मुआवजा राशि भी हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उपखण्ड के राजस्व विभाग में एक के बाद एक गंभीर प्रकरण सामने आने पर लगातार उनियारा उपखंड प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार उपखण्ड प्रशासन के राजस्व अधिकारी / कार्मिक आरोपियों से सांठगांठ कर किस नियम कानून के तहत संरक्षण दे रहे हैं। जबकि हाल ही के कुछ मामलों में भी सामने आया कि वास्तविक खातेदारों के राजस्व कार्यो को अटकाया जा रहा है तथा भू-माफियाओं सहित दलालों के कार्य कथित सांठगांठ के चलते आसानी से हो रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES