औषधालय परिसर में पूर्वस्थिति बरकरार रखने पर बनी सहमति
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम खेड़ा श्यामपुरा में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय परिसर में कुछ लोगों द्वारा औषधिय पौधों कों काट कर कब्जें की नीयत से खाई खोद ने का मामला सामने आया है। औषधालय प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों नें औषधालय परिसर में विभाग के निर्देशानुसार लगाए गए औषधीय पौधों को काटकर जबरन कब्जें की नीयत से निर्माण कार्य करने के लिए खाई खोद ली गई थी। प्रभारी ने इसकी सूचना आयुर्वेदिक विभाग अलवर के उपनिदेशक दी । औषधालय प्रभारी ने उपनिदेशक के निर्देश पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार को बानसूर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया । हालांकि शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि सुभाष चंद यादव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह मान व राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय प्रभारी दिनेश कुमार के मध्य ग्रामीणों व थाना प्रभारी सुरेंद्र मालिक की मौजूदगी में आयुर्वेदिक औषधालय में खाई को भरवाकर पूर्व की स्थिति कायम करने पर सहमति बन गई है। इस मौके पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक,बीट प्रभारी राकेश कुमार, सेठ सुंदरलाल गुप्ता,बृजमोहन शर्मा , पप्पू गुर्जर मौजूद रहे।