बून्दी – जिले के देईखेड़ा क्षेत्र के घाट बराना में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र का नवनिर्मित भवन बनकर तैयार है, परन्तु बिजली कनेक्शन नही होने से विभाग को भवन सुपुर्द नही हो पा रहा, जिसके चलते भवन का उद्घाटन नही होने से यहां कार्यरत कर्मिको को दशकों क्षतिग्रस्त व जर्जर भवन में ही कार्य करना पड़ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सरपंच संदीप जैन ने बताया कि अस्पताल का पुराना भवन दशकों पुराना व जर्जर है, बरसात के समय वहां पानी टपकने व सीलन के कारण कार्य करने में बड़ी परेशानी आती है, लोकसभा ओम बिरला व पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल की अनुशंसा से आसपास के लिये नया भवन स्वीकृत होकर बन चुका है, परन्तु विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते उसमे समय बिजली कनेक्शन आदि छोटे कार्य पूर्ण करवाने में देरी होने से उद्घाटन नही करवा पा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण व अस्पताल में कार्यरत कर्मिको को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण मनोज सांखला, हेमराज मीणा, पीयूष जैन, भारमल केवट आदि ने बताया कि प्रशासन को जल्द ही नए भवन में चिकित्सा सेवाएं शुरू करनी चाहिए। वही अस्पताल के लिये आम रास्ते मे सी सी सड़क का भी निर्माण करवाना चाहिए।
इनका कहना है –
निरीक्षण के दौरान देखा गया जब भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है, जल्द ही बिजली कनेक्शन व फिटिंग जैसे कार्य पूर्ण होते ही वहां सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।
जितेंद्र सेहरा ब्लाक सी एच एम ओ कापरेन
इनका कहना है –
विभाग द्वारा अस्पताल बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन कर डिमांड जमा करवाने जानकारी है, कनेक्शन होते ही फिटिंग पूर्ण करवाकर विभाग को अवगत करवा दिया जाएगा।
वहीद खान सवेंदक
इनका कहना है –
ग्रामीणों व कर्मिको को नए भवन में सेवाएं शुरू होने से राहत मिलेगी, नए भवन के रास्ते मे बनी सी सी सड़क भवन निर्माण के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गई है, प्रशासन को अवगत करवा दिया है।