Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में छात्रा के अर्धनग्न शव का मामला,

कानपुर में छात्रा के अर्धनग्न शव का मामला,

स्मार्ट हलचल/

वह काले कपड़ों में आया ,शारीरिक संबंध बनाए , हत्या की और चला गया !

– शयन कक्ष से छात्रा का अर्धनग्न हत्या किया हुआ शव बरामद होने के बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुरI स्मार्ट हलचल/यहां महिलाओं की हत्या और उनके उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । इसी क्रम में एक छात्रा की भी हत्या कर दी गई। उसका अर्धनग्न शव उसके ही शव उसके ही शयन कक्ष से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन करते हुए हत्यारे का पता लग रही है अब तक की छानबीन के मुताबिक हत्यारा काले कपड़े पहने हुए आया। चाय पी उसके साथ शादी संबंध बनाए। फिर छात्रा की हत्या की और चला गया। पुलिस को इस आशा की जानकारी छात्रा की नाबालिक भतीजी के बयान के आधार पर हासिल हुई है ,जिसके बाद पुलिस हत्यारों का पता लग रही है। जिसके लिए घटना में संदिग्ध माने जाने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
यह घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा के साथ हुई।
जानकारी देते हुए एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि छात्रा का डॉक्टरों के पैनल से छात्रा के शव का पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी करने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस बारे में मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के समय वह बेटी को घर में अकेला छोड़कर करीब 4 बजे वह पत्नी के साथ कानपुर देहात के असालतगंज स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए थे। अकेले होने पर बेटी देर शाम पड़ोस में ही दूसरे घर में रहने वाले अपने बड़े भाई की चार साल की बेटी को घर ले आई थी। सुबह जब मासूम की मां उसे लेने पहुंची तो रोते हुए बेटी ने बुआ के न उठने की बात कही। मृतका की भाभी जब कमरे में पहुंची तो छात्रा का अर्धनग्न शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था।
पुलिस की पूछताछ में मासूम भतीजी ने पुलिस को बताया कि वह बुआ का फोन लेकर बिस्तर पर देख रही थी। बुआ दूसरे कमरे में थीं। यहां एक युवक काले कपड़े में आया था। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था।
पुलिस ने घर में चाय बनाने और पीने के मिले बर्तन देखकर यह आशंका जाहिर की कि घर पहुंचा युवक मृतका का परिचित था। पुलिस के अनुसार छात्रा की हत्या तकिया से मुंह दबाकर की गई। हत्यारे की तलाश लगातार की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES