ककोड़ गांव में सिवायचक जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने का मामला
स्मार्ट हलचल टोंक/उनियारा तहसील के ककोड़ गांव में सिवायचक जमीन पर अवैध रूप से नये मकान निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। जो बम्बोर निवासी रामस्वरूप रैगर ककोड़ में भैरूजी के पास सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से मकान बनाने का काम शुरू कर रखा है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा ने बताया की यह निर्माण पूर्ण रूप से अवैध है।मिडिया के माध्यम से मामला उजागर होने पर सम्बंधित कर्मचारी अधिकारियों द्वारा उक्त मामले पर संज्ञान लेने की बात बताई है।