घटना के प्रयुक्त वाहन सवारी गाड़ी को भी किया जब्त
पावटा, स्मार्ट हलचल/भाबरु थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर हत्या के प्रकरण में फरार चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त सवारी गाड़ी को जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर 2024 को गिरधारी लाल पुत्र रामलाल सैनी निवासी ढाणी शहिदावाला बाढ पुरोहित बानसूर ने पुलिस थाना भाबरु पर रिपोर्ट दर्ज करवायी कि 10 सितम्बर 2024 को उसके ताऊ के लडके का लडका सुनील कुमार सैनी पुत्र मोहन लाल जो वाहन पिकअप नम्बर आर जे 32 जीसी 1758 लेकर पुष्कर जा रहा था। जिसको कसाना होटल भाबरु पुलिया के पास से नंदा राम गुर्जर, नेतराम यादव, बंटी, मक्खन गुर्जर व पप्पू मीणा एक बन्द गाड़ी में डालकर ले गये तथा मारपीट कर दिल्ली जयपुर रोड़ पर रिलायंस पट्रोल पम्प के पास लाडाकाबास पटक गये। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भाबरु थाना क्षेत्र में हुई घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेमसिंह के निर्देशन तथा वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन एवं उप निरीक्षक थानाधिकारी विराटनगर मनोहर लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम ने प्रकरण में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए फरार मुलजिमों की गहनता से तलाशी करते हुए घटनास्थल के आसपास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए पुलिस की तकनीकी प्रणाली की सहायता से मुलजिमों की तलाश करते हुए लनेतराम यादव, नन्दाराम गुर्जर, पिंटू उर्फ बंटी यादव व मक्खन गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन सवारी गाड़ी को जब्त किया।