Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपुरानी रंजिश के चलते दुकान पर बैठे एक युवक पर डण्डों व...

पुरानी रंजिश के चलते दुकान पर बैठे एक युवक पर डण्डों व घातक हथियारों से जानलेवा हमला करने का मामला,

पुरानी रंजिश के चलते दुकान पर बैठे एक युवक पर डण्डों व घातक हथियारों से जानलेवा हमला करने का मामला,

– पीड़ित के सिर,पैरों व कमर में आई गम्भीर चोटें-पुलिस ने जानलेवा हमले में भी मारपीट की धाराओं में दर्ज किया केस,

– पीड़ित ने डिग्गी थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के लगाए आरोप-सीसीटीवी फुटेज के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं,

– पीड़ित पर पूर्व में भी 24 फरवरी को हो चुका है जानलेवा हमला-हमला करवाने वाले आरोपी ने दे रखी थी ऐलानियां धमकी

टोंक/मालपुरा । जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में बीते दिनों 9 अप्रैल की शाम को पुरानी रंजिश के चलते बोलेरो में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों द्वारा रैंकी करने के बाद लाठियों, डंडों व हथियारों से दुकान पर बैठे एक युवक पर प्राणघातक व जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। जिसका सारा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस थाना डिग्गी में बोलेरो सवार अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध जानलेवा हमला करने व बीच बचाव में आई उसकी पत्नी-पुत्री के साथ भी मारपीट करने सहित लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
पीड़ित द्वारा डिग्गी थाने पर दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 9 अप्रैल को शाम के समय करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी एक बोलेरो गाड़ी आरजे 23 यूए 8423 मेरी दुकान के सामने आकर खड़ी हुई और उसमें से 7 से 8 हथियार बंद व्यक्तियों ने उतरकर दुकान पर घुसकर प्रार्थी के साथ जान से मारने की गरज से गर्दन पकड़कर बेसबॉल के डंडों व घातक हथियारों से मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रार्थी के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्दर से प्रार्थी की पत्नी और पुत्री भागकर बाहर आई तो बदमाशों ने प्रार्थी की पत्नी और पुत्री के साथ भी मारपीट शुरू कर दी तथा धक्के मारकर उनके कपड़े अस्त व्यस्त कर बेइज्जत करना शुरू कर दिया। प्रार्थी की पुत्री के साथ भी मारपीट कर ऐलानियां धमकी दी कि तुमने हमारे आदमी रामकुंवार जाट के साथ मारपीट की है, जिसकी वजह से हम तुम्हें जान से मारेंगे। जानलेवा हमले में प्रार्थी के सिर समेत दोनों पैरों व कमर पर भी गंभीर चोटें आई है। प्रार्थी की पत्नी एवं पुत्री को भी चोटें आई हैं। सभी हमलावर प्रार्थी को पकड़कर गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश करने लगे, तभी हल्ला सुनकर प्रार्थी की पत्नी-पुत्री सहित काफी लोग इकट्ठा होने की वजह से हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी एक बार दिनांक 24 फरवरी 2023 को उक्त आरोपी प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा डिग्गी थाने पर दी गई थी, जिस पर मुकदमा नम्बर 42/2023 दर्ज हैं। वहीं जानकारी में पीड़ित ने बताया कि आरोपियों को लगातार डिग्गी थाना पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से आरोपियों के हौसले लगातार बुलंद हैं, जिससे पूर्व में भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ, आरोपियों द्वारा पीड़ित पर हमला करने की ऐलानिया धमकी भी दे रखी थी, पुलिस को भी अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया और 9 अप्रैल की शाम को भी दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को संरक्षण देते हुए डंडों व घातक हथियारों से हमला करने व बतौर सबूत सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी मारपीट की सामान्य धाराओं 143, 341, 323, 452 व 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जो कि करीब 14 महीने के अन्तराल में दूसरी बार जानलेवा हमला होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करता है। वहीं बताया कि पुलिस समय रहते प्रभावी कार्यवाही कर लेती तो दुबारा यह जानलेवा हमला नहीं होता।
——– इनका हैं कहना ——-
वहीं डिग्गी थानाधिकारी कप्तान सिंह चौधरी से संवाददाता द्वारा मामले की जानकारी लेने पर बताया कि उक्त प्रकरण में पीड़ित की रिपोर्ट पर बोलेरों सवार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध 10 अप्रैल को प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, अनुसंधान जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES