Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़एसीबी चौकी चित्तौडगढ में अधिशाषी अभियन्ता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति...

एसीबी चौकी चित्तौडगढ में अधिशाषी अभियन्ता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर ने बताया कि 3 दिसम्बर 2020 को आरोपी रामेश्वर प्रसाद शर्मा तत्कालीन अधीक्षक अभियंता नगर विकास न्यास भीलवाडा, सतीश कुमार शारदा तत्कालीन अधिशाषी अभियंता कार्यवाहक, ब्रहम्मा लाल शर्मा तत्कालीन सहायक अभिंयता अतिरिक्त प्रभार अधिशाषी अभियंता नगर विकास न्यास भीलवाडा द्वारा लोक सेवक होते हुये अपने पद एंव कर्तव्यों का दुरूपयोग कर आपसी मिलिभगत कर अनैतिक लाभ प्राप्त करने हेतु परिवादी राहुल डाड की फर्म मेसर्स श्याम लाल डाड द्वारा करवाये गये विभिन्न निर्माण कार्यों के बिलो का भुगतान करने कि एवज में रिश्वत राशि की मांग करना एंव दौराने ट्रेप 3 दिसम्बर 2020 को 1,00,000 रूपये रिश्वत राशि परिवादी से ग्रहण करने से प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण किया जाकर चार्ज शीट विशिष्ठ न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सेशन न्यायालय भीलवाडा में पेश की जा चुकी है। ट्रेप कार्यवाही के दोरान सतीश कुमार शारदा तत्कालीन अधिशाषी अभियंता कार्यवाहक निवासी आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाडा के मकान / प्रतिष्ठानों की खाना तलाशी ली गई। खाना तलाशी जांच से पाया गया कि आरोपी सतीश कुमार शारदा तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भीलवाडा हाल सेवानिवृत के नौकरी की अवधि दिनांक 9 मार्च 2000 से दिनांक 3 दिसम्बर 2020 तक की चैक अवधि के दौरान वैद्य आय एक करोड पच्चीस लाख रूपये के लगभग होना पाया गया। इस प्रकार चैक पिरीयड अवधि में सतीश कुमार शारदा तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भीलवाडा हाल सेवानिवृत की परिसंपत्तियों में विभिन्न बैंको में कुल 25 एफडीआर में निवेश, खुशाल सिक्योरिटी में निवेश, भारतीय डाकघर में (पीपीएफ खाता) सावधि जमा चार खातों में निवेश, भारतीय डाकघर के पीपीएफ खाता में निवेश राशि, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश राशि, एचडीएफसी इंश्योरेंस की पॉलीसी, बैंक बचत खाता 5 अंतिम बैलेंस कुल राशि रूपये, आरोपी एवं आरोपी की पत्नि ज्योत्सना शारदा के कुल 6 भुखण्ड की क्रय राशि / पंजीयन शुल्क राशि सहीत कुल लागत राशि, आरोपी की पत्नि के नाम एक मारूति डिजायर कार व एक होण्डा सीटी कार की पंजीयन शुल्क सहित कुल लागत राशि सहित अन्य परिसंपत्तियों का कुल योग तीन करोड रूपये से अधिक होना पाया गया जो ज्ञात स्त्रोत आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक होना पाया गया है।
आरोपी सतीश कुमार शारदा तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास भीलवाडा हाल सेवानिवृत के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति के सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी चित्तौडगढ द्वारा दर्ज करवाया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES