दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के रेटा रोड पर चैक बाउंस के मामले में आरोपी को पकड़ने गई कठूमर पुलिस के हैड कांस्टेबल व एक अन्य कांस्टेबल के साथ आरोपी व उसके परिजनों द्वारा हाथापाई के मामले में सात जनों के विरुद्ध राजकाज में बाधा व पुलिस के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
कठूमर थाने के एएसआई नमोनारायण मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और अन्य कांस्टेबल के साथ चैक बाउंस के मामले में कठूमर के रेटा रोड स्थित मकान परआरोपी को पकड़ने गये थे कि महेश, जयदेव, मुकेश पुत्रान हरदयाल, अर्चना पत्नी जयदेव, संदीप पुत्र मुकेश, अंजू सहित सात जनों ने उत्तेजित होकर उनके साथ धक्का मुक्की कर हाथापाई कर दी। बाद में जब कठूमर पुलिस का और बल पहुंचा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले में डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत अनुसंधान कर रहे हैं।