स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी क्षेत्र के दीगोद जागीर मे कुछ माह पूर्व रोडवेज बस मे सवार यात्री की उसी बस के नीचे आने से दुर्घटना मे हुई मृत्यु हो गई थी। जिस घटना का मामला हरनावदाशाहजी पुलिस थाने मे 37/2024 दर्ज है। देवरी खुर्द निवासी फरियादी बिरधीलाल लोधा ने बताया कि उनके जवाई श्रीलाल लोधा पुत्र हजारीलाल लोधा निवासी चंदीपुर थाना क्षेत्र जावर कुछ माह पूर्व हरनावदाशाहजी कस्बे से रोडवेज बस से कोटा जा रहे थे। दीगोद जागीर बस स्टैंड पर उसी रोडवेज बस आरजे 17 पीए 1951 से ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट हरनावदाशाहजी पुलिस थाने दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रोडवेज बस चालक की ऊंची पहुंच होने के कारण मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाद भी आज तक उचित कार्यवाही नही की गई। साथ ही वर्तमान जांच अधिकारी द्वारा धमकी दी जा रही है कि अब इस मामले मे एफआर लगाऊंगा। इस सम्बन्ध मे जांच अधिकारी बदल कर गरीब परिवार को न्याय दिलाने की गुहार बारां पुलिस अधीक्षक से लगाई गई। इस दौरान मृतक की पत्नी रमेशबाई भी उपस्थित रही।