बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बूंदी के निकटतम सुपरविजन व श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी के निर्देशन में श्री भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली बूंदी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये विभिन्न बैंको में नकली आभूषण रखकर करीबन एक करोड रुपये का गोल्ड लोन प्राप्त कर धोखाधडी करने के मामले में शातिर 10000/- रुपये के इनामी संजय सोनी पुत्र स्व. सत्यनारायण उम्र 43 साल निवासी अजा गली चौमुखा बाजार बूंदी थाना कोतवाली जिला बूंदी को जयपुर सेे डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


