सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बे में तहसील रोड पर एक युवक पर जानलेवा हमला बोलने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे एक हजार रुपए के इनामी बदमाश को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि अमर सिंह पुत्र हरमन जाति गुर्जर निवासी कपूरा मलूका थाना सदर बयाना जिला भरतपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 दिसंबर 2023 को उसका भतीजा राहुल गुर्जर अपनी मोटरसाइकिल पर अपने साथियों के साथ सवार होकर गांव से सूरौठ आया था। सूरौठ में बूडन्दे बाबा मंदिर से आगे तहसील सूरौठ की तरफ आम सडक पर सुदामा पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर निवासी रसेरी, मोनू पुत्र महेन्द्र जाति गुर्जर निवासी अडडा, देवेन्द्र उर्फ देवा गुर्जर पुत्र दुर्योधन निवासी गरगरा नंगला थाना सदर बयाना, राजवीर जाति कोली निवासी भावली गुर्जर थाना मासलपुर सहित कई लोगों ने घेर लिया तथा लाठी डंडों एवं हथियारों से राहुल पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने मोटरसाइकिल भी तोड़ दी तथा राहुल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में 8 माह से फरार आरोपी सुदामा पुत्र लक्ष्मण गुर्जर जाति गुर्जर निवासी रसेरी पुलिस थाना बयाना सदर जिला भरतपुर को रसेरी मोड से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया है।