काछोला/स्मार्ट हलचल/काछोला थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ में बीती रात्रि को ग्राम नाहरगढ़ पंचायत थल कला में बीती रात चोरी हो गई अज्ञात चोरों ने सुरेश कुमार वैष्णव पिता लादू दास वैष्णव के घर से पेटी तोड़कर 60000 रू व नगदी चांदी के आभूषण व सोने का आभूषण लगभग 2 लाख रुपए व साथ ही हरि प्रकाश जाट एवं शंकर लाल जाट नाहरगढ़ की बाजार में पड़ी हुई मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स चुरा कर ले गए ।इस संबंध में हरि प्रकाश जाट ने बताया कि अधिकतर बाजार में मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी लेकिन अज्ञात चोरों ने स्विच तोड़कर दो मोटरसाइकिल ले चले व सुरेश कुमार के घर से नगदी व आभूषण ले गये।इस सम्बन्ध में पुलिस को थाना काछोला में रिपोर्ट दर्ज कराई।।













