सूरौठ।स्मार्ट हलचल/गांव नांगल से 2 अक्टूबर की रात्रि को एक घर से करीब दो लाख रुपए की नकदी एवं सोने चांदी के जेवरातों को चुराने वाले आरोपी को सूरौठ पुलिस ने बयाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि 4 अक्टूबर को गांव नांगल निवासी रूपसिंह पुत्र प्रभू गुर्जर उम्र 65 साल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर की मध्य रात्रि को चोर पटोल पोस की कुंदी को काटकर उसके घर में प्रवेश कर गए तथा अलमारी से करीब दो लाख रुपए की नकदी, एक सोने के मंगलसूत्र, दो चांदी के सिक्के एवं अन्य सामान को चुरा ले गए। इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी महेश कुमार मीणा ने थाना स्तर पर टीम गठन कर आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों व लोकेशन के आधार पर दुर्योधन गुर्जर पुत्र दीवान उम्र 24 साल निवासी अत राजपुरा पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर हाल निवासी सामन्तगढ़ पुलिस थाना गढी बांजना जिला भरतपुर को बयाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। चोरी किये गये जेबरात व रूपयों के संबंध में दुर्योधन गर्जर से अनुसंधान जारी है।