ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा के निकट प्रागपुरा कस्बे के श्रीबालक नाथ मंदिर में वाल्मीकि समाज की सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रत्याषी अनिल वाल्मीकि ने की। इस अवसर पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वाल्मीकि समाज जो सदियों से साफ सफाई का कार्य करता आया है, उनको वर्तमान में चल रही सफाई कर्मचारी भर्ती में शत प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए। दूसरी वाल्मीकि समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र माना जाए। तीसरी मांग सफाई श्रमिकों को राजस्थान सरकार द्वारा तय वेतन दिलाया जाए एवं चौथी मांग यह है कि सरकार के नियमानुसार मानवता को देखते हुए सफाई श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इन मांगो का मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के लोगों ने अपनी एकता दिखाते हुए भगवान बालक नाथ जी को साक्षी मानकर यह प्रतिज्ञा ली कि आने वाले समय में हमारे वाल्मीकि समाज पर जब भी कोई आपदा विपदा आई या किसी ने हमारा शौषण करने का काम किया तो पूरा वाल्मीकि समाज एकजुट होकर संघर्ष करेगा। सभा में करीब 11 लोगों की एक संघर्ष समिति बनाई जिसमें अनिल वाल्मीकि, सुरेंद्र बिवाल, इंदरपाल वाल्मीकि, अशोक ढिक्या, धनराज घोघलिया, रमेश दुंडलायत, आकाश बिंवाल, मनोज बिवाल, महेंद्र सlरसर, उमराव सांगेलिया, नोरंग, संजय वाल्मीकि, हंसराज वाल्मीकि को शामिल किया गया। सभा में पार्षद ताराचंद जैदिया कोटपुतली, सतनारायण पंडित, दामोदर वाल्मीकि शाहपुरा,डा: सुंदर लाल, कैलाश वाल्मीकि नाहरेड़ा, शंकर वाल्मीकि राजनोता, विनोद वाल्मीकि, शेरू वाल्मीकि, पप्पू वाल्मीकि, प्रकाश वाल्मीकि, गोपाल वाल्मीकि व अन्य लोग मौजूद रहे।