Homeराजस्थानजयपुरनिशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 10 मोतियाबिंद मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 10 मोतियाबिंद मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पूरणमल चौधरी ने फीता काटकर किया। यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से शंकरा आई हॉस्पिटल और जीवन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा एवं उनकी टीम द्वारा कुल 60 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिसमें 10 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन मरीजों को आगे के उपचार हेतु जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया, जहां बुधवार को उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर संयोजक नित्येंद्र मानव ने जानकारी दी कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन को नेत्र रोगों की समय पर जांच और समुचित उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर में मोतियाबिंद की पहचान सामान्य नेत्र रोगों की जांच और आवश्यकता अनुसार निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा भी प्रदान की गई। स्थानीय लोगों ने इस सेवाभावी आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद लाभकारी हैं और इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इस अवसर पर डॉ. मनीष बामनिया, समन्वयक अशोक टेलर समेत अन्य चिकित्सा एवं सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES