भीलवाड़ा । स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट में सीएटीसी कम 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के पूर्व ग्रुप चयन शिविर(प्री आर डी सी) का उद्घाटन किया गया। कैंप कमांडेंट लेफ्टीनेंट कर्नल शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की गणतंत्र दिवस चयन शिविर में उदयपुर ग्रुप के जल ,थल ,वायु एनसीसी कैडेट तथा सी ए टी सी शिविर सहित कुल लगभग 600 कैडेट भाग ले रहे हैं, यह उदयपुर ग्रुप के अजमेर , भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिले के सर्वश्रेष्ठ कैडेट आए हैं!20 से 29 सितंबर के दस दिवस में कैडेट का अलग-अलग स्तर पर बेस्ट कैडेट ,हथियार के साथ एवं बिना हथियार ,ड्रिल परीक्षण, सांस्कृतिक आदि में चयन होगा तथा यहां से सर्वश्रेष्ठ कैडेट चयन होकर अगले शिविर में शामिल होंगे।चयन प्रक्रिया में बेस्ट कैडेट का इंटरव्यू ,लिखित परीक्षा, ड्रिल परीक्षण आदि किया जाएगा ! शिविर के शुरुआत में उद्घाटन भाषण में लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी कैडेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा है।उन्होंने कहा कि इन्ही सभी कैडेट में से कुछ कैडेट गणतंत्र दिवस 2026 में भाग लेंगे तथा राजस्थान निदेशालय का नाम रोशन केरेंगे।चयन में प्रत्येक बिंदु पर ध्यान दिया जा रहा है। पूरे भारत के राज्यों में प्रि आरडीसी शिविर शुरू हो गए हैं तथा उदयपुर ग्रुप का चयन शिविर भीलवाड़ा में किया जा रहा है! शिविर में विभिन्न एएनओ , सूबेदार प्रेमनाथ,सूबेदार विनोद कुमार सहित विभिन्न सैन्य अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे है ।


