काछोला 6 फरवरी-स्मार्ट हलचल/काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथला के राजस्व गांव राजपुरा में किसान भगवान सिंह के खेत पर आग लगने पर खेत की सुरक्षा पर लगी कांटेदार बाड़ व मवेशियों का चारा जलने पर काफी नुकसान हुआ जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि उन्हें कॉल के माध्यम से सूचना मिली उसके बाद आग बुझाने की गाड़ी वहां पर पहुंची जिससे ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई साथी प्रशासन की तरफ से पुलिस कांस्टेबल हंसराज मीणा व राजपुरा गांव की ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया गया।
किसान भगवान सिंह ने बताया कि कई सारा मवेशियों का चारा व खेत की बाढ़ जलकर राख हो गई है जिससे हमें नुकसान हुआ है प्रशासन को इस और ध्यान देते हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए ताकि मैं मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर सकूं।