Homeसीकरसोमवार को मेड़ता रोड उप डाकघर पहुंची सीबीआई, शुरू की पूछताछ...

सोमवार को मेड़ता रोड उप डाकघर पहुंची सीबीआई, शुरू की पूछताछ व जांच,

पोस्ट ऑफिस में 72.36 लाख के गबन का है मामला

मेड़तारोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़तारोड पोस्ट ऑफिस में 72 लाख 36 हजार 44 रुपए की राशि के गबन के मामले में सोमवार को सीबीआई टीम मेड़ता रोड पहुंची। इस संबंध में डाक अधीक्षक नागौर ने उप डाकपाल मेहरूदीन के खिलाफ जोधपुर सीबीआई में मामला दर्ज करवाया था। सीबीआई टीम ने पीड़ित खाताधारकों से पूछताछ के साथ मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार मेड़तारोड पोस्ट ऑफिस में 27 खाताधारकों के उपडाकपाल मेहरूदीन ने 2 अगस्त 2022 से 19 अप्रैल 2024 तक 62 लाख 22 हजार 44 का गबन कर लिया तथा अस्थाई रूप से 10 लाख 14 हजार की हेराफेरी की। कुल 72 लाख 36 हजार 44 का गबन सामने आया था। आरोपी ने खाताधारकों की ओर से जमा व निकासी राशि की पासबुक में तो एंट्री कर दी थी लेकिन खाताधारक के खाते में रकम का कोई उल्लेख नहीं किया था।उप डाकपाल ने फर्जी निकासी प्रपत्र तैयार कर राशि का गबन किया गया था। मई माह में मामला उजागर होने के बाद जांच में यह भी सामने आया था कि जब खाताधारक भुगतान के लिए डाकघर गए तो संदिग्ध लोकसेवक उपडाकपाल ने ब्याज की राशि जोड़कर जमा राशि को बढ़ा दिया था। इस तरह से उप डाकपाल मेहरुद्दीन सरकारी पैसे का अस्थायी रूप से गलत तरीके से दुरूपयोग करता रहा। इस संबध में डाक अधीक्षक नागौर रामअवतार सोनी द्वारा जोधपुर सीबीआई में मामला दर्ज करवाया गया था। सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच निरीक्षक मदनलाल बेनीवाल को सौंपी है।मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस में सब पोस्टमास्टर द्वारा किए गए लाखों रुपए के घोटाले मामले में आज सीबीआई टीम जोधपुर एसीबी ब्रांच इंस्पेक्टर मदनलाल बेनीवाल के नेतृत्व में मेड़ता रोड पहुंची। सीबीआई की यह टीम इन दिनों में 26 उपभोक्ताओं से पूछताछ कर आरोपी सब पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन के खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगी। आपको बता दें कि नागौर पोस्ट ऑफिस अधीक्षक राम अवतार सोनी ने अधीनस्थ कर्मचारी मेड़ता रोड सब पोस्टमास्टर मेहरुद्दीन के खिलाफ जोधपुर सीबीआई में मामला दर्ज कराया था। मेड़ता रोड पोस्ट ऑफिस में 21 से अधिक खाताधारकों के बचत खाते से 70 लाख से अधिक की राशि का गबन किया गया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES