समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|एस.आर. ग्लोबल स्कूल की अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टीम ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन बास्केटबॉल क्लस्टर 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 5 से 7 अगस्त 2025 तक अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, लखीमपुर-खीरी में आयोजित हुई, जिसमें ईस्ट ज़ोन की 95 नामचीन स्कूलों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला एस.आर. ग्लोबल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें एस.आर. ग्लोबल की टीम ने 28-23 अंकों से शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले के दौरान टीम ने उत्कृष्ट तालमेल, अनुशासन, आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का परिचय दिया।
टीम की प्रमुख खिलाड़ी – अनुष्का चौहान, शिवांगी सिंह, रश्मीत कौर, आकांक्षा सिंह, अंशिका सिंह, साक्षी सिंह, दिव्या सिंह एवं दर्शिका तिवारी–ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की।
एमएलसी एवं स्कूल प्रबंधन, पवन सिंह चौहान ने टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, यह जीत न केवल एस.आर. ग्लोबल स्कूल के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हमारी बेटियों ने समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ अपने प्रदर्शन से यह सिद्ध किया है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं। हमें उन पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्र की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा देने का कार्य किया है। टीम को इस उपलब्धि के लिए ढेरों शुभकामनाएं।


