मोनू सुरेश छीपा
—
शाहपुरा।स्मार्ट हलचल|नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में बेगूं रोड पथवारी से मोड़िया बड़ रोड तक बनने वाली 36 लाख की सीसी सड़क और नाला निर्माण का कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका है। जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग अप्रैल माह में ही ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर चुका है।पार्षद दुर्गालाल कहार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बार-बार कहने के बावजूद ठेकेदार ने काम की शुरुआत नहीं की। ठेकेदार का कहना है कि बिजली विभाग बिजली के खंभे शिफ्ट नहीं कर रहा, इसलिए वह काम प्रारंभ नहीं करेगा। पार्षद ने इसे सीधी लापरवाही और जनता के साथ धोखा बताया।
—
वार्ड में गंदगी का ढेर—जनता बीमारी से त्रस्त, विकास अधर में
जिस स्थान पर सड़क निर्माण प्रस्तावित है, वहां अपार गंदगी जमा है। कचरे और गंदे पानी के ठहराव से वार्डवासियों को डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से वे सड़क और नाले की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन के ठप रवैये ने विकास को पूरी तरह रोक दिया है।
—
पांच साल का कार्यकाल पूरा होने को, पर विकास 30% भी नहीं—पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
पार्षद दुर्गालाल कहार ने कहा कि वार्ड नंबर 28 में नगर पालिका का पूरा पांच वर्ष का कार्यकाल बीत गया, लेकिन कुल कार्यों का 30 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया।
उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब शाहपुरा में नगर परिषद थी, तब शहर के विकास के लिए 80 कार्यों के इस्टीमेट तैयार हो चुके थे, जिनमें वार्ड 28 के लगभग 100% कार्य शामिल थे। लेकिन तत्कालीन आयुक्त रिंकल गुप्ता ने यह कहकर कार्यों को रोक दिया कि नगर परिषद के पास पैसे नहीं हैं।
पार्षद के अनुसार, “अगर उस समय ये 80 कार्य स्वीकृत हो जाते, तो आज शाहपुरा का स्वरूप बदल चुका होता, और वार्ड 28 भी पूरी तरह विकसित हो गया होता। लेकिन खराब प्रशासनिक निर्णयों का खामियाजा जनता आज तक भुगत रही है।”
जनता पूछ रही—कब मिलेगा विकास का हक?
लगातार लटके प्रोजेक्ट, ठेकेदारों की मनमानी, विभागों का समन्वय अभाव और प्रशासनिक उदासीनता—वार्ड 28 के विकास को आज भी रोककर खड़ी है।
वार्डवासी अब सवाल उठा रहे हैं कि:
“कार्य आदेश हो चुका, बजट जारी है, फिर भी सड़क क्यों नहीं बनी?”
“जनता कब तक गंदगी और बदहाली में जीती रहेगी?”
वार्ड 28 की इस स्थिति ने नगरपालिका की कार्यशैली और जवाबदेही पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।


